2025 में ब्रिटेन छोड़ दूसरे देशों में बस जाएंगे16500 करोड़पति
नरक बन बन गया है ब्रिटेन
लंदन में एक आलीशान घर है जिसे ‘द ओल्ड रेक्टोरी’ कहा जाता है और यह महलनुमा घर ब्रिटेन के सबसे महंगे घरों में से एक है, यदि बकिंघम पैलेस और विंडसर पैलेस को महल में गिन लिया जाए तो यह ब्रिटे का सबसे महंगा घर भी कहा जा सकता है लेकिन इसक मालिक जॉन फ्रेडरिकसन अब इसे बेचने पर उतारु हैं क्योंकि उन्हें लगता है ब्रिटेन अब नरक बन चुका है और वे इसे बेच कर दुबई में बस जाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. जॉन ब्रिटेन के टॉप टेन अरबपतियों में से एक हैं और उनका यह 300 साल पुराना घर 3000 करोड़ के करीब बिक जााने में तो कोई परेशानी ही नहीं आनी है. 30,000 स्क्वेयर फीट में बने इस घर में 10 बेडरूम ही नहीं दो एकड़ का खूबसूरत बगीचा भी शामिल है. फ्रेडरिकसन नॉर्वे में जन्मे थे लेकिन बाद में उन्हें लगेन लगा कि नॉर्वे उनके सपनों का देश नहीं बचा है इसलिए वे ब्रिटेन चले आए थे और अब उन्हें ब्रिटेन नरक लग रहा है इसलिए वे दुबई के लिए उड़ जाना चाहते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी शिपिंग फर्म का लंदन हेडक्वार्टर पर भी ताला लगा दिया है.
जॉन जिस तरीके से सोच रहे हैं उस तरह से सोचने वालों की कमी नहीं है और एक अनुमान यह है कि इस साल में 16,500 करोड़पति ब्रिटेन छोड़कर दूसरे देश में बस जाने का इरादा कर बैठे हैं. सबसे ज्यादा करोड़पतियों के हिसाब से अब भी ब्रिटेन भले पांचवें नंबर पर हो लेकिन इसे छोड़ने वालों की संख्या बाकी ऐसे देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. कुछ करोड़पति तो यह कह कर भी देश छोड़ रहे हैं कि ब्रिटिश सरकार ने टैक्स का बोझ इतना ज्यादा कर दिया है कि यहां से निकल लेने में ही भलाई है.