BitChat App से बदलेगी मैसेजिंग की दुनिया
सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से हटकर जैक डोर्सी ऐसा सिस्टम लाए हैं जिनमें स्मार्टफेान क्लस्टर बनाकर मैसेज भेजेंगे
ट्विटर की शुरुआत करने वालों में से एक रहे जैक डोर्सी अब एक नया मैसेजिंग एप ‘बिटचैट’ लेकर आए हैं. इस एप को सबसे अलग इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसे इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी एक्सेस किया जा सकता है.
प्राइवेसी फोकस्ड मैसेजिंग एप पीयर-टू-पीयर तकनीक पर आधारित है जिसमें किसी सेंट्रलाइज्ड सर्वर या फोन नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती. इस एप को अभी आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही सभी के लिए खोल दिया जाएगा. बिटचैट ब्लूटूथ लो एनर्जी (बीएलई) मेश नेटवर्क पर आधारित है. जिसमें स्मार्टफोन क्लस्टर बनाकर दूसरी डिवाइस तक संदेश भेजते हैं और ये संदेश एनक्रिप्टेड होते हैं. ब्लूटूथ पर चलने की वजह से इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती. जिन जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन न हो या नेटवर्क इश्यू हो वहां यह तकनीक और एप बेहद कारगर साबित होती है. अभी चल रहे सभी मैसेज एप्स सेंट्रलाइज्ड हैं जबकि बिटचैट इनसे उलट है. इसके यूजर्स को अकाउंट खोलने के लिए ईमेल या फोन नंबर देना भी जरुरी नहीं होगा क्योंकि इसके मैसेज सीधे यूजर डिवाइस पर स्टोर होते हैं और तय समय बाद डिलीट हो जाते हैं. यह एप अभी टेस्टिंग के दौर में है और इसे लेकर इतनी उत्सुकता है कि इसे एप्पल के लिए खोला जाने के कुछ ही समय में दस हजार की लिमिट तक पहुंच गया जो कि इसकी टेस्टिंग के लिए अधिकतम सीमा थी. माना जा रहा है कि जब इसे सभी के लिए खोला जाएगा तो इसमें वाई-फाई प्रोटोकॉल भी शामिल होगा.