October 4, 2025
लाइफस्टाइल

2025 PN 7 चंद्रमा की ही तरह लगा रहा पृथ्वी के चक्कर

एक और छोटे चंदा मामा मिले
पृथ्वी के लिए एक ही चंद्रमा माना जाता रहा है जो कि हमें नजर आता है लेकिन अब अचानक वैज्ञानिकों को इस चंद्रमा का छोटा भाई भी मिल गया है. पृथ्वी से लगभग तीन लाख किलोमीटर की दूरी पर मौजूद 2025 पीएन 7 की पृथ्वी से औसत दूरी 3,84,400 किलोमीटर है लेकिन जब यह कम दूरी पर था तब वैज्ञानिकों की नजर इस पर पड़ी या कहें उनकी दूरबीन की जद में यह आया. इसका पथ भी चंद्रमा के साथ साथ ही चलता है लेकिन चूंकि यह काफी छोटा है इसलिए अब तक यह हमसे छुप कर पृथ्वी की परिक्रमा करता रहा. वैसे इसे पूरी तरह उपग्रह नहीं कहा जा सकता बल्कि यह एक स्टेरायड है लेकिन इसका सूर्य का चक्कर लगाना और चंद्रमा के जैसे ही पथ पर पिछले दशकों से घूमते रहना इसे उपग्रह का दर्जा दिलाता है.

अगस्त 2025 में इसे पहली बार देखा गया और उसके बाद ही इस पर और जानकारी जुटाई गई. कंप्ल्यूटेंस यूनिवर्सिटी ऑफ मेड्रिड के रिसर्चर्स ने इस पर रिपोर्ट बनाकर 2 सितंबर को अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के सामने रखी जिसमें बताया गया कि यह सिर्फ 19 मीटर यानी 62 फीट का होने के चलते नजर नहीं आया था. इसकी पृथ्वी से सबसे कम दूरी तीन लाख किलोमीटर के आसपास होती है और इसी दौरान इसे देख गया. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पिछले छह दशकों से पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है और कम से कम अगले छह दशक भी यह इसी तरह चक्कर लगाता रहेगा, इसके बाद यह संभावना है कि सूर्य का गुरुतवकर्षण इसे खींच लेगा.