August 5, 2025
Latest News

USA universities में पहुंचा फलिस्तीन समर्थन का आंदोलन

फिलिस्तीनियों के समर्थन और इजराइल के विरोध में अमेरिका में प्रदर्शन तेज हो गए हैं और ये प्रदर्शन सबसे ज्यादा अलग अलग यूनिवर्सिटी में हो रहे हैं. हाल यह हो गई है कि सरकार इन प्रदर्शनकारी छात्रों को पकड़वा रही है और इस चक्कर में छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें भी लगातार बढ़ रही हैं. वैसे यह आंच यूके भी पहुंच चुकी है और वहां भी इक्का दुक्का यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा मचाना शुरु किया है लेकिन अमेरिका में यह सिर्फ इजराइल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन तक सीमित नहीं है बल्कि अब प्रदर्शनों को लेकर भारत ने रोचक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि विरोध की आवाजों को भी जगह देना ही लोकतंत्र है, दरअसल जब भारत में कथित किसान आंदोलन चल रहा था तो ऐसी ही भाषा बोली जा रही थी और अमेरिका समझाइश देने की कोशिश में था, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की यह प्रतिक्रिया रोचक हो जाती है.