August 6, 2025
Latest News

Update-Maliwal Case ‘आप’ की प्रेस कांफ्रेंस और स्वाति की केजरीवाल को चेतावनी

अरविंद केजरीवाल के शीशमहल की दीवारों के सच अब अलग अहलग तरह से सामने आ रहे हैं और इसका असर यह हो रहा है कि आज प्रेस कांफ्रेंस कर आतिशी मार्लेना ने स्वाति मालीवाल को भाजपा की एजेंट ही बता दिया. इस प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद स्वाति मालीवाल की तरफ से ट्वीट आया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को पार्टी में कल आए नेताओं ने इरच एजेंट बता दिया. उन्होंने दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में सच कबूलने और आज यू टर्न पर सवाल उठाते हुए सीधे विभव कुमार को निशाने पर लिया और लिखा कि यह गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोल दूंगा और अब उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली है. इस तरह मालीवाल ने विभव को केजरीवाल का गलत कामों में राजदार बता डाला है और यह बात पुराने आप नेताओं की बातों से मेल खाती है जिसमें कुमार विश्वास से लेकर शाजिया इल्मी तक शामिल हैं. उधर ‘आप’ की तरफ से अलग अलग तरह की प्रेस कांफ्रेंस सामने आ रही हैं और हर एक का अलग ही रंग सामने आ रहा है, पहले मालीवाल से कथित मारपीट के बाद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर में दुखद घटना हुई और विभव कुमार ने मारपीट की, इसके बाद लखनऊ की प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल में माइक अखिलेश के सामने कर दिया और उन्होंने महिलर सुरक्षा को ही छोटा मुद्दा बता दिया और अब जब पुलिस ने बयान लेकर विभव के खिलाफ एफआईआर कर ली है तो आतिशी मार्लेना ने स्वाति मालीवाल को भाजपा एजेंट बताते हुए कह दिया कि यह भाजपा का षड्यंत्र था. इस पूरे घटनाक्रम में कई सवाल उठ रहे हैं और सबसे ज्यादा सवाल इस बात पर हैं कि संजय सिंह का प्रेस कांफ्रेंस करना, फिर उसी मारपीट के आरोप वाले विभव और केजरीवाल के साथ लखनऊ जाना और फिर आप का इस बात से पलट कर पूरे मामले से ही इंकार कर देना आखिर क्या बता रहा है.