Yatra खत्म हुई लेकिन विवाद बरकरार
राहुल गांधी की न्याय यात्रा आखिर मुंबई में जाकर खत्म हो गई लेकिन इस समाप्ति के दौरान इंडी वाले जो यहयोगी नहीं आ सके उन्हें लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ये इंडी में दरार का तो नतीजा नहीं है. राहुल की यात्रा समाप्ति पर सभी इंडी साथियों को पहुंचना था लेकिन वाम दलों के दोनों धड़े से कोई नहीं पहुंचा और अखिलेश यादव ने समर्थन पत्र भेजकर बता दिया कि वे मुंबई नहीं पहुंच पा रहे हैं. केजरीवाल इसलिए नहीं पहुंच सके क्योंकि वे एक के बाद एक आने वाले ईडी समन से परेशान हैं और इस गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ममता दीदी इसलिए उपलब्ध नहीं हुईं क्योंकि उन्हें चोट लगी हुई है. डी राजा और सीताराम येचुरी का यात्रा माप्ति पर न पहुंचने को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों ही वाम पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि राहुल वायनाड से ही लड़ रहे हैं जबकि इन सीटों पर कम्युनिस्ट मजबूत हैं और यदि उन्हें ये सीट दी जाती तो उनके संसद में प्रतिनिधित्व का दायरा बढ़ता. जब राहुल की टिकट घोषित हुई थी तभी वाम पार्टियां इस बात को लेकर नाराजी जता चुकी थीं कि राहुल को कोई दूसरी सीट चुननी चाहिए जहां भाजपा को टक्कर देना हो लेकिन उनकी टिकट कांग्रेस ने वायनाड से घोषित कर दी और अब वाम मोर्चा कांग्रेस सहित इंडी के बाकी साथियों से नाराज है.