July 15, 2025
ट्रेंडिंग

West Bengal की पुलिस ममता से जवाब मांगने वालों को दे रही नोटिस

शर्म वाली घटनाएं रोक नहीं पाते, नेटिजंस को दे रहे नोटिस

ममता बनर्जी की सरकार को हाइकोर्ट कह रहा है कि उनकी पुलिस नाकारा है और पुलिस के होते भी यदि डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो यह शर्म की बात है लेकिन ऐसा नहीं है कि ममता की पुलिस कुछ कर नहीं रही हो. पश्चिम बंगाल पुलिस इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि सोशल मीडिया पर जो भी महिला डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के बारे में बोले उसे डराया जाए और ऐसे लोगों से पोस्ट डिलीट करवाई जाए.

कोलकाता पुलिस ने कर अस्पताल में गुंडों को सीबीआई आने से पहले सबूत मिटाने में पूरा साथ दिया और गुंडे पूरे कैंपस में आतंक फैलाते रहे लेकिन पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकी लेकिन जब बात इसकी आई कि सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चिंता जताने वालों का क्या किया जाए तो पुलिस सक्रिय हो गई और विशेष तौर पर उन महिला नेटिजंस को नोटिस थमाए जाने लगे जो इस घटना पर ममता बनर्जी से जवाब मांग रही थीं. पर्पलरेडी नाम से अकाउंट चलाने वाली यूजर एक डॉक्टर हैं और उनका कहना है कि पुलिस उनके घर यह कहने पहुंच गई कि मुझे पोस्ट हटा लेनी चाहिए. पुलिस का कहना है कि जो भी बातें उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी हैं उनकी पुष्टि करनी चाहिए थी और ऐसा न करने की हालत में उन्हें न सिर्फ पोस्ट हटानी है बल्कि थाने पर भी पहुंचना होगा. सोशल मीडिया पर सक्रिय शेफाली वैद्य ने भी कोलकाता पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस को साझा करते हुए बताया है कि पुलिस ने उन्हें भी नोटिस भेजा है और इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता पुलिस को इस ‘साहसिक’ काम के लिए बधाई देते हुए कहा है कि यदि इसी उत्साह से आपने ऐसी घटनाएं रोकने की कोशिश की होती तो बात ही कुछ और होती.