August 5, 2025
ट्रेंडिंग

West Bengal सरकार को हाइकोर्ट की फटकार

पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटनाएं अक्षम्य

कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में हुई बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर ममता सरकार पर सख्त टिप्पणी की है और कहा है कि पुलिस की मौजूदगी में यदि डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो यह सरकार की नाकामी है.

मामले की सुनवाई कोर्ट ने एक ईमेल मिलने के बाद शुरु की. हाइकोर्ट ने कहा कि जो घटनाएं लगातार हो रही हैं वो पूरी तरह राज्य मशीनरी की नाकामी है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर में हुई तोड़फोड़ और डॉक्टरों से मारपीट के मुद्दे का संज्ञान लेते हुए बंगाल सरकार को फटकार लगाई और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए. कलकत्ता हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मौके पर पुलिस बल मौजूद था. इसके बावजूद वह अपने ही लोगों को नहीं बचा पाए. सरकार और पुलिस की यह नाकामी बेहद दुखद है आखिर ऐसे हालात में डॉक्टर्स बिना डर के काम कैसे कर सकते हैं और यह भी तय करना होगा कि किसी को बचाने की कोशिश नहीं की जा रही हो.