August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Waqf Board को लेकर बड़े फैसले की संभावना

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा वक्फ बोर्ड भ्रष्ट

इस बात को लेकर सरगर्मी है कि मोदी सरकार इसी सप्ताह में बल्कि संभव हुआ तो सप्ताह के पहले ही दिन वक्फ बोड्र में सुधार वाला बिल ले आएगी और इसमें वक्फ को लेकर एक दो नहीं बल्कि चालीस बदलावों की बात कही जा रही है.

ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि पांच अगस्त इसके लिए बेहतर दिन रहेगा वैसे इसी सत्र में वक्फ सुधार वाला बिल लाना तो तय ही माना जा रहा है.इसी तरह की रिपोर्ट के आधार पर असदुद्दीन ओवैसी ने लंबा चौड़ा बखान भी कर दिया है कि क्यों मोदी सरकार को वक्फ मामले को हाथ नहीं लगाना चाहिए. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें वक्फ पर ऐसा कोई बिल आने की संभावना अभी नजर नहीं आ रही लेकिन पहली संभावना मानने वालेां की संख्या ज्यादा है. ओवैसी तो अभी सिर्फ संभावना जताए जाने पर ही नाराज हो रहे हैं और हद यह कि अपनी तरफ से मान भी रहे हैं कि कौन कौन सी बातों पर सरकार की नजर हो सकती है यानी वे भी मान रहे हैं कि वक्फ में गड़बड़ियां हैं और इन पर सरकार की नजर हो सकती है.

वैसे जिस तरह की गड़बड़ियां वक्फ में देखने को मिलती रही हैं उनके चलते मांग तो यहां तक की है कि इसे पूरी तरह खत्म ही कर दिया जाना चाहिए लेकिन अभी जो बातें चल रही हैं उनमें सुधार वाला मामला ही ज्यादा है. सरकार की तरफ से ऐसा कुछ कहा नहीं जा रहा है लेकिन जिस तरह सांसदों को उपस्थित रहने को कहा गया है और जिस तरह पिछले दिनों मुख्तार अब्बास नकवी ने बयान दिया था कि वक्फ कानूनों को ‘टच मी नॉट’ के दायरे से बाहर आना चाहिएख् इनसे कयास को बल मिला है कि वक्फ पर सरकार कुछ तो करना चाह रही है अब वह इसी सप्ताह होता है, स्वतंऋत्रता दिवस से पहले होता है या अगले सत्र तक टाल दिया जाता है यह बात ही देखने लायक होगी. इन संभावनाओं के बीच इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि वक्फ बोर्ड भ्रष्ट हैं और इनमें सुधार की जरुरत है.