Waqf Board Amendment Bill लोकसभा में पेश
विपक्ष इस संशोधन विधेयक के विरोध में एकजुट
कई चेतावनियों और अड़चनों के बाद आज किरण रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल लोकसभा में पेश कर ही दिया.
इसे लेकर अब तक कई बार कहा गया कि ऐसा संशोधन बिल लाना सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा और इस सत्र में इसे लाने को लेकर अनिश्चितता भी बताई जा रही थी लेकिनअल्पसंख्यक विभाग के मंत्री किरण रिजिजू ने आज इसे लोकसभा में पेश कर दिया और इससे यह तय हो गया कि वक्फ बोर्ड के पास अब असीमित अधिकार नहीं रह जाएंगे. इस संशोधन विधेयक के जरिए वक्फ में चालीस संशोधन होने हैं और इनके बाद वक्फ के बोर्ड के गठन से लेकर इसके कार्यों तक में बदलाव होगा. प्रस्तावित बदलाव केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों में ‘मुस्लिम और गैर-मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व’ तय करेगा. इसके बाद केंद्रीय पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण का भी प्रस्ताव है. संशोधन के बाद किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति मानने से पहले सभी संबंधितों को उचित सूचना देना होगी. विधेयक बुधवार को लोकसभा के सांसदों को उपलब्ध कराया गया था. संशोधन को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद में विरोध करते हुए कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है और यह उसी का एक रुप है, उन्होंने बयान दिया तो विपक्ष ने एकजुट होकर उनका साथ दिया. नदवी का कहना है कि वक्फ मुस्लिमों का हक है और इसे लेकर सभी निर्णय करने का अधिकार मुस्लिमों को ही होना चाहिए और सरकार यदि ऐसे ही मनमानी करती रही तो ऐसा न हो कि लोग सड़कों पर उतर आएं.