August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Voting Turnout पश्चिम बंगाल में मतदान 80 प्रतिशत से थोड़ा ही कम

छठे चरण के मतदान में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर शनिवार को शाम 6 बजे तक 58.82% वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में महज 51.41 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ. इससे पहले पांच चरण में 429 सीटों पर मतदान हो गया था, अब मतदान का आखिरी चरण 1 जून को रहेगा जिसमें 56 सीटों पर वोटिंग होना है. पश्चिम बंगाल में भाजपा ने टीएमसी पर अपने एक प्रत्याशी पह हमला करवाना सहित कई जगह गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी से पीडीपी की प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठीं.
लोग संविधान के लिए वोट डाल रहे हैं : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि लोग संविधान बचाने के लिए वोट कर रहे हैं, आप-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम अपनी शिकायतों को एक तरफ रख कर संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए साथ उतरे हैं. राहुल, आप को वोट दे रहे हैं और अरविद केजरीवाल, कांग्रेस को वोट दे रहे हैं. इस बात पर मुझे गर्व है. उधर आप नेता आतिशी ने दावा किया कि एलजी ने धीरे वोटिग करवाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां इंडी के वोटर ज्यादा नजर आएं वहां पर वोटिंंग धीरे करवाई जाए.