July 21, 2025
ट्रेंडिंग

Vasundhara का राजनीतिक पुनर्वास बड़े पद से संभव

भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में नाम आने पर बढ़ी संभावना

राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भी विचार चल रहा है. अब तक जिन नाम इस दौड़ में सबसे आगे हैं और आश्चर्यजनक रुप से अपने कार्यकर्ता संजय जोशी की जगह वसुंधरा राजे को आरएसएस का समर्थन मिल रहा है. वैसे तीसरा नाम शिवराज सिंह का भी है जिन्हें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से केंद्र में मंत्री पद तक लायया गया है और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में अमित शाह की रुचि बताई जा रही है.

वसुंधरा का नाम इसलिए भी मजबूत हो रहा है क्योंकि संदेश्तौ के लिए बतौर अध्यक्ष एक महिला की संभावना ज्यादा बनती है. उनका ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ भी लंबा हो चुका है. वैसे संजय जोशी के नाम पर लंबे समय से दांव लग रहे हैं लेकिन नए समीकरणों में उनका नाम थोड़ा पीछे होता जा रहा है, इन सबके बावजूद भाजपा के चौंकाने वाले फैसलों को देखते हुए कहा जा रहा है कि कुछ और भी नामों पर विचार चल रहा हो सकता है. वसुंधरा के लिए तो यह भी कम बड़ी बात नहीं है कि उनका नाम अचानक इस तरह सामने लाया गया और उसे समर्थन भी मिल रहा है.