US Aid, भारत के चुनाव और डंकीज में कमी
सीधे यूएसए से मनजी
नमस्कार प्रिय पाठकों, मित्रों , शुभ चिंतकों और छुपछुप कर पोस्ट पढ़ने वालों-
पावन कर्मभूमि अमरीक्का से ताज़ा ताज़ा ख़बरों का पुलंदा लिए आपके अपने संवाददाता श्री भूरेलाल जी की जानिब से कुछ मसालेदार ख़बरें बाँचिये-
पहली-
अमेरिक्का की सरहदें अब घुसपैठियों से रिलीफ महसूस कर रही है. बॉर्डर सिक्योरिटी के मुखिया टॉम होमन ने बतलाया कि पिछले सप्ताह से औसतन बीस लोग रोजाना बॉर्डर पार करने की कोशिश करते है. ये औसत पिछली सरकार में ग्यारह हज़ार रोज़ाना का आंकड़ा था. खुर्राट टॉम ने बताया कि आके देखो अमरीका में, चूड़ियाँ पहना देंगे कलाइयों में.
दूसरी-
usaid द्वारा दी गई खैरातों का पुलिंदा बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल में भारत को इक्कीस मिलियन डॉलर की खैरात जो फेयर चुनाव के मद में दी जानी वाली थी- उस पर ट्रम्प महाशय ने कहा- भारत एक अच्छा देश है, वहाँ के प्रधान मंत्री मेरे अच्छे मित्र है किंतु हम उनके चुनाव के लिए भला इक्कीस मिलियन डॉलर काहे दें? आम अमरीकी जनता ये समझती है कि ये रोकड़ भारत सरकार को मिलेगी जबकि हकीकत है कि ये राशि एक संस्था को मिलनी थी. हकीकत कुछ और है- अफ़साना कुछ और है. बाल संत अरोड़ा के शब्दों में- बात कुछ ऑड थी, बताई कुछ ऑड गई.
तीसरी और सबसे अहम-
मस्क की नेतृत्व वाला अमेरिकी विभाग ऑडिट डिपार्टमेंट doge बड़ी सफ़ाई से बचत अभियान चला रहा है. इन्होंने अब तक अनेक डिपार्टमेंट के पेमेंट खर्चे कर्मचारियों आदि की ऑडिट कर बिलियन्स ऑफ़ डॉलर की बचत की है. अब इधर चर्चा है कि इस बचत को doge डिविडेंड के रूप में आम अमरीकी टैक्स भरने वाले लोगों को दिया जायें. कयास लगाए जा रहे है कि हर टैक्स पेयर को तीन से पाँच हज़ार डॉलर का भुगतान कर ट्रंप सरकार उन्हें तोहफा देने के मूड में है.
ये अफ़वाह सुन श्री भूरेलाल जी जो इधर ना जाने कब से टैक्स भर रहे है, आज तक एक धेले का बेनिफिट ना लिए, गद्गद हो बोल उठे-
दुनिया है ख़्वाब, हासिल-ए-दुनिया ख़याल है
इंसान ख़्वाब देख रहा है, ख़याल में !
आपको आगाह कर दें कि यदि ऐसा हुआ तो सबसे पहले भारत में हड़कंप मचेगा कि हमाये पंद्रह लाख रुपए कित्थे है? हालांकि ये केवल एक अफ़वाह है जिसे सरकारी जामा पहनाया जाना अभी बाक़ी है. लेकिन जिस गति से मस्क अपना कार्य कर रहे है – ये होना मुमकिन भी है. मस्क है तो मुमकिन है.
आज के बुलेटिन में बस इतना ही.
याद रखिए- एक्सक्लूसिव ख़बरें केवल श्री भूरेलाल जी द्वारा आपको प्राप्त होती रहेंगी. जुड़े रहिए.