UN Security Co Ordination Officer वैभव काले गाजा में मारे गए
भारत के रिटायर्ड कर्नल वैभव अनिल काले की गाजा में यूएन के लिए काम करते हुए एक हमले में मृत्यु हो गई. यूनाइटेड नेशंस के सेफ्टी और सिकयोरिटी विभाग में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन ऑफिसर बतौर काम कर रहे कर्नल काले गाजा में काम कर रहे थे और इसी दौरान एक हमले में उनकी मृत्यु हो गई. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि घटना 13 मई को हुई और अब न्यूयॉर्क, तेलअबीब और रामाल्ला में यूएन मिशन से संपर्क कर उनकी पार्थिव देह भारत लाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि हम मामले की पूरी जानकारी और जांच के लिए सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क बनाए हुए हैं. इजरायल ने गाजा के मिस्र सीमा पर राफा में हमला किया तब संयुक्त राष्ट्र के ही वाहन में काले सवार थे. वैभव अनिल काले का इंदौर आईआईएम से पढ़ाई की थी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी काले के न धन पर शोक जताया है. 46 वर्षीय काले भारतीय सेना से 2022 में रिटायरमेंट लिया था और तीन सप्ताह पहले ही यूएन के साथ काम शुरु किया था.