UN Chief से नाराज इजराइल ने उन्हें आने से मना किया
इजराइल ने कहा यूएन चीफ यहां न आएं
यूनाइटेड नेशंस के फिलहाल मुखिया एंटोनियो गटरेज हैं और वे ईरान-इजराइल के बिगड़ते संबंधों के चलते चाह रहे थे कि वे इजराइल पहुंचें लेकिन इजराइल ने अपनी ओर से साफ कर दिया है कि वह गटरेज का स्वागत नहीं करता और उन्हें यहां आने की कोई जरुरत नहीं है
यूएन यूं तो पूरी दुनिया का चौधरी है लेकिन इजराइल ने ताजा हालात में साफ कर दिया है कि वह एक ऐसे संगठन के मुखिया को अपने यहां नहीं आने देगा जिस संगठन से ईरान द्वारा आम नागरिकों की तरफ मिसाइलें बरसाने जैसे मामले में एक शब्द की आलोचना तक नहीं हो पाती. इजराइल का कहना है कि जो कुछ ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें एक साथ दागते हुए किया वह हर हालत में अपराध की श्रेण्णी में रखा जललाना चाहिए लेकिन गटरेज से जब ईरान की निंदा में एक शब्द नहीं कहा जा पाता तो वे इजराइल आकर क्या ही कर लेंगे. वैसे इजराइल ने गटरेज के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल भी किया है और उन्हें ‘अनडिजाइरेबल पर्सनालिटी’ बताया है.