August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Ukraine का दावा 250 वर्ग किलोमीटर रुस से छीना

पहली बार रूस के अंदर से चल रहे यूक्रेनी हमले

यूक्रेनी सेना का दावा है कि वह रुसी क्षेत्र में 30 किमी तक अंदर पहुंच गई है. फरवरी 2022 यानी यूक्रेन और रुस के बीच जारी लड़ाई में यह पहली बार है जब यूक्रेन ने रुस के क्षेत्र में कब्जा जमाना शुरु कर दिया है. यूक्रेन का दावा है कि कुर्स्क में कम से कम 250 वर्ग किलोमीटर इलाका रुस के हाथ से निकल चुका है और उसकी सेना रोज रुस में आगे बढ़ती जा रही है. अब यूक्रेनी सैनिक रूसी शहर सुद्जा की तरफ कूच कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जिनमें यूक्रेनी सैनिक इमारतों से रूसी झंडा हटाकर यूक्रेनी झंडा लहरा रहे हैं. उधर रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कुछ सीमांत गांवों में दोनों पक्षों की मुठभेड़ जरुर हुई है. इसके बाद कुर्स्क न्यूक्लियर प्लांट के इलाके में इमरजेंसी लगा दी. रूसी विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूसी सेना की तरफ से हर हमले का करारा जवाब दिया जा रहा है. जिस इलाके में लड़ाई चल रही है वह रूस के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट्स में से है. इस बात पर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि इस क्षेत्र में युद्ध नहीं होना चाहिए वरना गंभीर खतरे हो सकते हैं.