Ujjain Mahakal मंदिर के पास दीवार गिरी, बारह से ज्यादा घायल
अभी भी स्थिति साफ नहीं कि कोई और तो नहीं दबा है
उज्जैन महाकाल मंदिर क्षेत्र में आज भारी बारिश के चलते हादसा हो गया. महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार पर कंठी माला की दुकान लगाने वाले कुछ दुकानदारों पर महाराजवाडा़ पट्टी की ओर से दीवार गिर गई जिसमें 12 लोगों से ज्यादा के दब जाने से हड़बड़ी की स्थिति बन गई. अपुष्ट खबरों में दबे हुए लोगों निकाल लिए जाने के बाद एक महिला और एक बच्चे की इस घटनाक्रम में मृत्यु की खबर दी जा रही है हालांकि अभी राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
तेज बारिश के चलते यह दीवार गरी है और राहत व बचाव में भी बारिश व कीचड़ के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महाकाल अन्न क्षेत्र की ओर जो बड़े गणेश की ओर घाटी है हादसा उसी क्षेत्र में हुआ. 12 घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है जबकि अभी भी गिरी हुई दीवार को लेकर पूरी स्थति साफ नहीं है.