UGC का नया नियम, कॉलेज में दो बार ले सकेंगे एडमिशन
अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज में साल में दो बार एडमिशन लेने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है. यूजीसी चेयरमैन जगदीश एम कुमार का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स के लिए मौके बढ़ेंगे और इंडियन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस ग्लोबल स्टैंडर्ड के बनेंगे. यूजीसी चीफ ने ये भी जानकारी दी कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार आयोजित की जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को
साल में दो बार रोजगार पाने का मौका मिलेगा.
2024-25 सेशन से होगा लागू
साल में दो बार एडमिशन का प्रोसेस 2024- 25 एकेडमिक सेशन से ही लागू होगा. पहली एडमिशन साइकल जुलाई-अगस्त में जबकि दूसरी जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी. इस फैसले पर यूजीसी चेयरमैन ने कहा, ‘अगर इंडियन यूनिवर्सिटीज साल में दो बार एडमिशन देंगी, तो ये बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा, जो बोर्ड रिजल्ट में देरी या किन्हीं अन्य कारणों से जुलाई-अगस्त सेशन में एडमिशन लेने से चूक जाते हैं.’ यूजीसी का कहना है कि दो बार एडमिशन की व्यवस्था होने से स्टूडेंट्स को
दोबारा एडमिशन लेने का मौका मिलेगा और साल बर्बाद होने का भय भी खत्म हो जाएगा.