Turkey Famous Tiktoker खुद से शादी कर भी खुश न रह पाई
पुलिस को सुसाइड नोट भी मिल गया है
कुछ समय पहले तुर्की की एक लड़की ने यह कह कर अपनी शादी की कि वह खुद से ही शादी कर रही है यानी बिना किसी दुल्हे के उसने शादी रचाई थी. इसके बाद तो वह दुनिया की मशहूर टिकटॉकर हो गई.
खुद से शादी के बाद वह ज्यादा समय खुश न रह सकी और आखिर कुबरा अयकुत नाम की इस 26 साल की टिकटॉकर की मौत एक लक्जरी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरने से हो गई. जिसे पहले गिरना माना गया उसे तुर्की की पुलिस आत्महत्या के नजरिए से ही देख रही है. दरअसल अयकुत इस्तांबुल के सुल्तानबेली जिले में इमारत से कूद गईं. अपनी बिना दूल्हे वाली शादी के वीडियो से वह नेट पर छा गई थी. एक अंतिम समय में लिखा गया पत्र भी उसके पास से बरामद हुआ है.