Trump को फिर मौत छूकर निकली, इस बार गोल्फ कोर्स में हमला
एलन मस्क ने पूछा ट्रंप पर ही कैसे होता ह हर बार हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस बार कमला हैरिस के सामने चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप पर कुछ ही दिनों के अंतराल में दूसरी बार हमला हुआ है. इस बार हमला चुनावी रैली में न होकर तब किया गया जब वे फ्लोरिडा में गोल्फ खेल रहे थे. ट्रंप जहां गोल्फ खेल रहे थे उससे महज 300 गज की दूरी पर गोलियों चलाई जाने लगीं. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा कर इलाका सील कर दिया और एक व्यक्ति 58 वर्षीय रियान वेल्से राउथ . को गिरफ्तार भी कर लिया है. पाम बीच काउंटी के शेरिफ की मानें तो संदिग्ध ट्रम्प से सिर्फ 300 गज की दूरी तक आ चुका था. जो आधुनिक हथियार वाले किसी व्यक्ति के हिसाब से ज्यादा दूरी नहीं है. एफबीआई ने भी इसे ट्रंप पर हमले का प्रयास ही माना है.
राउथ यूक्रेन का समर्थक है और वो रूस-यूक्रेन युद्ध में बतौर सैनिक कीव भी गया था. राउथ के पास से एके-47, एक स्कोप, दो बैकपैक के अलावा भी खतरनाक सामान मिले हैं. उसने गोल्फ कोर्स की झाड़ियों के बीच गो प्रो सेट कर स्नाइपर भी फिट कर लिया था और ट्रंप के आने की प्रतीक्षा कर रहा था. कैरोलिना निवासी यह व्यक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक है. उसकी कई सारी पोस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी, बाइडेन और कमला हैरिस के समर्थन में हैं. पुलिस जांच कर रही है कि कैरालिना के ही किसी राउथ पर हथियार छुपाकर ले जाने सहित एक दर्जन आपराधिक आरोप हैं वह यही राउथ तो नहीं है.
पहले भी डेमोक्रेट समर्थक ने किया हमला
एक चुनावी सभा के दौरान जुलाई महीने में भी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, तब हमलावर की गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी. इसमें गोली चलाने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को लेकर भी यही जानकारी मिली थी कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी, बिडेन और ओबामा का समर्थक है. इन सारी बातों के मद्देनजर एक्स, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक और ट्रंप समर्थक अरबपति न मस्क ने पूछा है कि ऐसा हर बार ट्रंप के साथ ही कैसे हो रहा है, अब तक कमला या बिडेन पर तो हमला कभी नहीं हुआ.