August 5, 2025
ट्रेंडिंग

Trump जीते तो मस्क सरकार में होंगे

DOGE को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट से कहा मसक ने हां

डोनाल्ड ट्रम्प कह रहे हैं कि यदि वे चुनाव जीत गए तो टेस्ला चीफ एलन मस्क को सरकार में शामिल करेंगे, दूसरी तरफ मस्क ने भी सोशल मीडिया पर राोचक अंदाज में ट्रंप के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस के सामने हैं. जब उनसे पूछा गया था कि क्या वे चुनाव जीतने पर मस्क सरकार में शामिल करना चाहेंगे तो उन्होंने तुरंत हां में जवाब देते हुए कहा कि मस्क बहुत होशियार हैं.

अगर वे चाहें तो जरुर हम उन्हें शामिल करेंगे. जब मस्क द्वारा ट्रंप को बड़ा डोनेशन देने की बात सामने आई थी तब भी कुछ मीडिया संस्थानों ने कहा था कि ट्रम्प राष्ट्रपति बने तो मस्क को अहम जिम्मेदारी देंगे. मस्क ने 12 अगस्त को एक्स स्पेस पर ट्रम्प का जो इंटरव्यू लिया उसमें भी ट्रम्प ने मस्क की खूब तारीफ की थी. मस्क ने साफ कहा कि उन्होंने 2020 के चुनाव में जो बिडेन का समर्थन किया था लेकिन उन्होंने बुरी तरह निराश किया इसलिए अब वे ट्रंप के साथ हैं. मस्क ने ट्रंप के साथ सरकार में शामिल होने को लेकर जो सोशल मीडिया पोस्ट की उसमें उन्होंने AI जेनरेटेड तस्वीर लगाई जिसमें वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी लिखे पोडियम के सामने हैं जिसका शॉर्टफॉर्म DOGE भी लिखा है जो एक क्रिप्टोकरेंसी है. इस क्रिप्टो को मस्क और ट्रंप दोनों ही समान रुप से प्रमोट करते रहे हैं.