August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Tirupati मामले में पवन कल्याण प्रायश्चित उपवास पर

मैं मर्माहत हूं और भगवान तिरुपति से क्षमाप्रार्थी हूं- पवन

तिरुपति मंदिर में आंध्र प्रदेश की पिछली सरकार के चलते प्रसादम में जो बीफ और मछली के तेल मिलाए जाने की खबर सामने आई है उसके बाद से वर्तमान डिप्टी सीएम पवन कल्याण बहुत दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि वे इस खुलासे के बाद से विचलित और दुखी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए अब गुंटूर के नंबूर दशावतार वेंकटेश्वर मंदिर में 22 सितंबर से 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित्त दीक्षा’ भी शुरु कर दी है.
एक्स पर पवन कल्याण ने लिखा कि हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद को कुत्सित प्रयासों से जिस तरह अपवित्र करने की कोशिश की गई, उससे मैं आहत हूँ, और छला गया महसूस कर रहा हूं. प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि हम समस्त सनातनियों को अपनी कृपा और सबलता दें. उन्होंने आगे लिखा कि भगवन से क्षमा प्रार्थी हूं, प्रायश्चित दीक्षा हेतु ग्यारह दिवसीय उपवास प्रण सिद्ध कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी लेकिन इस घटना से मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े मुद्दों पर चिंसोचने के लिए भी बाध्य करता है. इस संदर्भ में उन्होंने अविलंब ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ गठित करने की मांग भी की.