Tirupati Laddu मामले में पवन कल्याण ने जताई नाराजी, दिया सुझाव
देवस्थानम के चेयरमेन भी जगन के चाचा ही बनाए गए थे
आंध्रप्रदेश में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जगन मोहन की सरकार के समय अशुद्ध घी के इस्तेमाल और उसमें बीफ और मछली के तेल के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा है कि ऐसी बातों से हम सभी बहुत परेशान हैं. जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में धार्मिक मामलों की देखरेख के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड होना चाहिए.
पवन ने कहा कि मंदिरों के अपमान और भूमि संबंधी मुद्दों पर भी इस बोर्ड को ही फैसले लेने का हक होना चाहिए. तिऱपति लड्डू का मामला पूरे देश में गरमा गया है और जब यह पता चला कि यही लड्डू जानबूझकर अयोध्या में हुए उत्सव के दौरान भी पहुंचाए गए थे तो समझ आया कि इसके पीछे साजिश और दुर्भावना के तहत ही बनी योजना लग रही है, तो बात और बढ़ गई. मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि जगन ने अपने चाचा को टीटीडी का चेयरमेन बनाया था और इसके चलते जगन को सामने आकर अपनी और अपनी सरकार के कदमों के बारे में सफाई देनी चाहिए. पवन कल्याण का कहना है कि बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे क्योंकि हमारी सरकार सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. पवन ने यह भी जोड़ा कि अब देश में मंदिरों से जुड़े मुद्दों के लिए बनाए जाने वाले सनातन धर्म रक्षा बोर्ड में नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों, मीडिया को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा जाना चाहिए.