August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Tirupati देवस्थानम के लड्‌डुओं में जगन सरकार में बीफ और मछली का तेल

लैब की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के जगन पर लगाए आरोप सही साबित हुए

आंध्रप्रदेश की पिछली सरकार ने तिरुपति देवस्थानम में रोज लगभग तीन लाख लड्‌डू बनाने का काम ऐसे ठेके पर दिया था जिसने इस प्रसादम में घी की जगह मछली के तेल और बीफ वाली चीजें इस्तेमााल की थीं. आंध्र के मुख्यमंत्री ने यह खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें पता चलते ही उन्होंने व्यवस्था बदलवाई और अब शुद्ध घी से लड्‌डू बनवाए जा रहे हैं लेकिन सवाल तो यह है कि क्या जगन मोहन रेड्‌डी ने जिन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है, यह सब जानबूझकर किया. इसमें खास बात यह भी है कि जगन के समय में उनके चाचा वायसी सुब्बा रेड्‌डी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के चेयरमेन थे और उन्हीं की पहल पर वह टेंडर हुआ था जिसके चलते अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ हुआ.

इस सबके बीच एक और खबर भी याद कर ली जानी चाहिए कि जब अयाेध्या में राममंदिर का उत्साह चरम पर था और इसके लिए सभी अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे थे तब भी जगन मोहन सरकार ने लोगों की भावनाएं से खिलवाड़ करते हुए अयोध्या ग्यारह लाख लड्‌डू पहुंचाने की घोषणा की थी, तब यह समझा गया था कि जगन भले ईसाई धर्म को मानते हों लेकिन उन्होंने यह कदम हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर उठाया है लेकिन इस बात की हकीकत अब सामने आ रही है कि उन्होंने यह काम जानबूझकर किया था और उनका उद्देश्य श्रद्धालुओं तक यही मछली और बीफ वाली सामग्री के लड्‌डू पहुंचाना ही था.