Tharoor की सीट पर भाकपा भी उतरी, गुस्से में कांग्रेस
केरल में कांग्रेस ने जिस तरह से एकतरफा तरीके से वायनाड सीट के लिए राहुल गांधी का नाम सामने रख दिया था लगभग उसी अंदाज में माकपा ने तिरुवनंतपुरम सीट से अपने उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन को उतार दिया है. कांग्रेस में वाम दलों का ही बोलबाला है और इस नजरिए से दोनों ही लेफ्ट पार्टी केरल में जोर आजमाना चाहती हैं जबकि थरुर का कहना है कि वे पिछले पंद्रह सालों से इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके यानी कांग्रेस के पास है और इसलिए वाम दलों को यहां से दावा छोड़ देना चाहिए. थरुर ने कहा कि हम जो दल इंडी गठबंधन में शामिल हैं उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए और इसके जवाब में डी राजा ने दो टूक कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ का ही दबदबा है इसलिए थरुर को पहले आईने के सामने खड़े होकर यह समझना चाहिए कि वे कहां हैं. डी राजा ने इससे आगे बढ़कर यह भी कह दिया कि कांग्रेस से जो लोग भाजपा में जा रहे हें उन्हें संभाल नहीं पा रहे हैं लेकिन हमसे चाहते हैं कि हम अपने मजबूत क्षेत्र वाली सीट छोड़ दें.