Tarun Tahiliani की डिजाइनर ड्रेस किसी को पसंद नहीं आ रही
पेरिस ओलिंपिक में खिलाड़ियों के लिए जो ड्रेस तरुण टहिलयानी ने डिजाइन की है उसे लेकर कहा जा रहा है कि वह बिलकुल भी इस काबिल नहीं थी कि खिलाड़ियों को दी जाए.
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे तरुण भी मान रहे हैं कि हमारे पास सिर्फ तीन सप्ताह का समय था और इतने में वे तीन सौ से ज्यादा ड्रेस के लिए हैंडलूम नहीं खरीद सकते थे. जब सभी कह रहे हैं कि हमने इतने इवेंट में भारतीय परिधानों को दुनिया के सामने रख्गने का बड़ा मौका गंवा दिया उस समय तरुण का यह कहना एक तरह से यह मानना है कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खेल कर दिया है. इससे पहले तरुण ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ आईओसी के निर्देश माने थे. इसके बाद उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने ब्रांड को खिलाड़ियों के कपड़ों पर प्रमोट किया है, इसके जवाब में भी तरुण ने जो तर्क दिए वो बेहद कमजोर थे और उन्होंने कहा कि हम भारतीय ध्वज लगाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सकता था इसलिए हमने ब्रांड लोगो की डिजाइन डाल दी. तरुण के डिजाइन किए हुए ड्रेसेस के कपड़ों से लेकर डिजाइन, सभी पर विवाद है लेकिन तरुण अपनी गलती स्वीकार करने के अगले ही वाक्य में यह भी कह रहे हैं कि हमने जो किया हम उस पर कायम हैं.