July 15, 2025
ट्रेंडिंग

TajMahal शाहजहां की कब्र पर टपक रहा पानी

मुमताज की कब्र भी पानी से घिर गई

आगरा में इस सप्ताह हुई धुआंधार बारिश ने पुरातत्व विभाग की नींद उड़ा दी है क्योंकि बारिश ने ताजमहल सहित आसपास के कई ऐतिहासिक स्मारकों को न सिर्फ नुकसान पहुंचाया है बल्कि खतरे में ही डाल दिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग मुख्य गुंबद से शाहजहां की कब्र पर पानी के रिसाव और बगल के बगीचे में जलभराव की जांच कर रहा है. बारिश से सिर्पु ताजमहल ही नहीं आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसी जगहों पर भी नुकसान हुआ है.

एक रिपोर्ट के अनुसार आगरा में 48 घंटों तो लगातार बारिश जारी रही. देश में सबसे ज्यादा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, ताजमहल भी बारिश में चारों अोर पानी से घिर गया और बाहर ही नहीं बल्कि शाहजहां की कब्र तक पर पानी टपकने लगा. अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई ने अपने कर्मचारियों को कड़ी निगरानी रखने लिए तो कहा ही है इस बात की भी जांच करने को कहा है कि ताजमहल के मुख्य गुंबद से पानी रिसना कैसे शुरू हो गया.एएसआई के सूत्रों ने यह भी कहा है कि हमने मुख्य मकबरे के अंदर नमी देखी है, और गुंबद के पत्थरों में एक छोटी दरार भी हो सकती है, जिससे रिसाव हो रहा है. आवश्यक मरम्मत और बगीचों की मरम्मत बारिश कम होने के बाद ही हो सकेगी. जबकि पर्यटक गाइड कह रहे हैं कि मूसलाधार बारिश के कारण मकबरे के सामने केंद्रीय टैंक के पास का बगीचा जलमग्न हो गया है और पानी का रिसाव उस कक्ष तक पहुंच गया है जहां मुगल सम्राट शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल की कब्रें स्थित हैं, कुछ नुकसान तो ऐसे हैं जिनकी भरपाई संभव ही नहीं है.