T-20 का नया रिकॉर्ड लेकिन फर्स्ट क्लास से बहुत पीछे
छह छक्कों के रिकॉर्ड बराबरी, ओवर में 39 रन
टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 39 रन से बना है, टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतू के बीच मैच में यह रिकॉर्ड समोआ के डेरियस विसर ने बनाया, उन्होंने गेंदबाज नलिन निपिको के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर पिछले रिकॉर्ड ही नहीं तोड़े बल्कि 3 नो बॉल वाले एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन बना डाले हालांकि तीन रन जो नो बॉल के थे वे उनके खाते में नहीं जुड़े इसलिए वे पिछले रिकॉर्ड में एक ओवर में 36 रन बनाने वालों में भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के पोलार्ड और निकोलस पूरन और नेपाल के दीपेंद्र एरी की बराबरी ही कर सके. 62 गेंदों में 132 रनों की पारी खेलते हुए विसर ने 5 चौके और 14 छक्के मारे.
वैसे यदि फर्स्ट क्लास मैचेज की बात करें तो एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने क रिकॉर्ड 77 रन का है. वेलिंगटन में बर्ट वेंस ने 22 गेंद का ओवर फेंकते हुए 17 नो बॉल वाला ओवर फेंका था जिसमें वेंस ने 77 रन दिए थे, यह मैच 1990 का था और तब से अब तक यह रिकॉर्ड कायम है. हद यह कि फिर भी ओवर छह गेंद का न होकर पांच गेंदों का ही था, आठ छक्कों, छह चौकों और 17 नो बॉल के साथ यह ओवर 77 रन देकर समाप्त हुआ था.