Space Mission पर अमेरिका का खर्च हमसे चालीस गुना ज्यादा
स्पेस मिशन पर खर्च, अमेरिका अव्वल
पिछले साल किस देश ने स्पेस मिशन पर कितना खर्च किया है यदि इसके आंकड़े देखें तो साफ होता है कि कोई भी देश अमेरिका के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहा है. अमेरिका ने पिछले साल में 73.2 बिलियन का खर्च इस मद में किया है और उसके बाद सीधे चीन का नंबर आता है जिसने अनुमानित 14.15 बिलियन का खर्च स्पेस मिशन के लिए किया है.यानी पहले और दूसरे नंबर के देशों में ही पांच गुने से ज्यादा का फर्क है.
छोटे से देश जापान ने इस मामले में तीसरी जगह हासिल की है और उसका स्पेस पर खर्च 4.65 बिलियन डॉलर का रहा है जबकि चौथे स्थान पर फ्रांस है जिसने साढ़े तीन बिलियन डॉलर स्पेस के रहस्यों को समझने के लिए खर्च किए हैं.फ्रांस से थोड़ा सा ही पिछड़कर रूस पांचवें नंबर पर है जिसका खर्च 3.41बिलियन का रहा. इस सूची में भारत भी है हालांकि अमेरिका के मुकाबले हमारा खर्च काफी कम यानी लगभग 1.69 बिलियन डॉलर का रहा है.