August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Bhagwant मान बोले केजरीवाल का ऑफिस बनवाएंगे तिहाड़ में

भगवंत मान ने केजरीवाल के प्रति अपना समर्पण दिखाने के लिए नई नई नौटंकियां शुरु कर दी है और इसी सिलसिले में कल तो वे पुलिस की टांगाटोली के बाद कथित धरने से हटे और आज उन्होंने नया शिगूफा छोड़ कर कहा है कि हम केजरीवाल के लिए तिहाड़ में ही ऑफिस खोलने की मांग अदालत से करेंगे क्योंकि कानूनन जेल से भी सरकार चलाई जा सकती है. यह बयान तब आया है जब पंजाब भाजपा ने पंजाब शराब नीति को लेकर भी वैसी ही शिकायत की है जैसी दिल्ली शराब नीति को लेकर कांग्रेस ने कुछ साल पहले की थी जिसके नतीजे में केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह तिहाड़ में हैं. मान का कहना है कि पूरी पार्टी केजरीवाल के साथ खड़ी है और हम चाहते हैं कि जब तक वे जेल में हैं तब तक उनका काम प्रभावचित नहीं हो. हद यह है कि पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 50 के करीब पहुंचती बताई जा रही है और मुख्यमंत्री जी इस बात के लिए चिंतित हैं कि दिल्ली जैसे आधे अधूरे राज्य के मुख्यमंत्री अपना काम कैसे करें. मान के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि अब आप पार्टी ने ही मान लिया है कि केजरीवाल लंबे समय के लिए जेल में रहने वाले हैं तभी तो उनके लिए ऑफिस की बात पर काम किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मान उस स्थिति को लेकर अभी से तैयारी कर रहे हैं जब उन्हें भी शराब नीति में जेल जाना पड़े तो वे केजरीवाल की नजीर देकर सीएम बने रहने की फितरत लगा सकें.