Satanic Drag Show है ओलिंपिक सेरेमनी- ट्रंप
ट्रंप ने ओलिंपिक का बहिष्कार करने की बात कही
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस बार फिर चुनाव के मैदान में उतरे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ओलिंपिक का ओपनिंग सेशन निराशाजनक था और यह पूरा शो सेटेनिक ड्रैग शो ही है. ट्रंप ने कहा कि यह ईसाई, ईसाईयत और गॉड का मजाक बनाए जाने का मामला है.
मेरे राष्ट्रपति बनते ही इस तरह की हरकतों पर तुरंत लगाम लगाई जाएगी. ट्रंप ने कहा कि जितनी लड़ाई मैंने ईसाईयों के लिए लड़ी हैं उतनी किसी और राष्ट्रपति ने नहीं लड़ी और मैं यह काम जारी रखूंगा.अपने संदेश के अंत में ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि हमें ओलिंपिक का बिहष्कार करना चाहिए. वैसे सोशल मीडिया पर भी ओपनिंग सेरेमनी में किए गए शो का भारी विरोध हो रहा है और ट्रंप के बयान से पहले ही वोकलिंपिक्स जैसे ट्रेंड़स पर हजारों ट्वीट आने लगे थे. जब ट्रंप ने इसे सेटेनिक बताया तो हैशटैग बतौर सेटेनिकओलिंपिक ट्रेंड होने लगा.