RTO कांस्टेबल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
कई किलो सोना चांदी और करोड़ों के कैश की जब्ती का मामला
आरटीओ कांस्टेबल बतौर करोड़ों की काली कमाई करने वाले सौरभ शर्मा के लिए अब लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया है. सौरभ का नाम भोपाल में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश की जब्ती के बाद सामने आया था और पता चला था कि यह सारी काली कमाई करने वाला सौरभ अब विदेश भाग गया है. उसके घर छापा मारा गया तो दो सौ किलो से ज्यादा चांदी भी मिली थी. लुक आउट सर्कुलर के बाद उसके भारत वापसी पर जांच एजेंसियों की पकड़ में आने की संभावना ज्यादा होगी. इस सर्कुलर के चलते वह ज्यादा मूवमेंट भी नहीं कर सकेगा.
शर्मा लोकायुक्त पुलिस और इंकम टैक्स की जांच के दायरे में है यानी दोनों एजेंसियां उसे तलाश रही हैं. सोना और कैश की जब्ती के बाद इनोवा के मालिक चेतन सिंह गौर से भी एजेंसियों ने पूछताछ की है. इस बीच कांग्रेस ने एक नया ही मुद्दा उठाते हुए पूछा है कि बरामद किए गए कागजों में एक नए मकान के सिलसिले में शिवराज नाम भी हाइलाइट हुआ है, अब यह साफ होना चाहिए कि यह कहीं पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय मंत्री बन चुके शिवराज सिंह चौहान से संबंधित तो नहीं है. सौरभ के करीबियों को भी एजेंसियां अब नोटिस देने वाली हैं.