Railway के लिए वेटिंग लिस्ट वाली कैंसल टिकट बनी कमाई का जरिया
एक आरटीआई जानकारी में यह बात सामने आई है कि रेलवे को पिछले तीन सालों से भी कम समय में वेटिंग लिस्ट से कैंसल होने वाली टिकट के एवज मं 1229 करोड़ से भी ज्यादा कमाई हुई है. 2021 से जनवरी 2024 तक के बीच इस मद में हुई कमाई 1229.85 करोड़ रही और इसमें पिछले साल दिवाली के सीजन में सबसे ज्यादा टिकट कैंसल होने का रिकॉर्ड भी बन गया.दीवाली के दौरान महज 12 दिनों में कैंसल होने वाली टिकटों की संख्या एक करोड़ को छूने की वाली थी. जानकारी के अनुसार 5 नवंबर 23 सें 17 नवंबर के बीच में 96.18 लाख टिकट कैंसल हुए. दरअसल आईआरसीटीसी केंसल करने के लिए तय राशि के अलावा यूपीआई शुल्क जैसे कुछ और मद में भी पैसे तब काटता है जब टिकट कैंसल कराई जाए.