Porsche Case Pune- 300 शब्द का निबंध, 42 दिन बाद लिखा
शराबी नाबालिग ने अब दिया यातायात पर निबंध
पुणे के पोर्शे मामले में शराबी नाबालिग द्वारा दो लोगों को कुचल देने के बाद जो उसे जो ‘सजा’ स्वरुप जो निबंध लिखने को कहा गया था वह अब जाकर लिख कर जमा किया गया है. युवक द्वारा दो इंजीनियर्स को कुचले जाने के बाद 42 दिन से इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि आखिर वह निबंध कहां है जिसे लिखवाकर शराबी नाबालिग को जाने दिया गया था. वह निबंध अब जुवेनाइल बोर्ड के सामने पहुंचा है. 22 मई को उसे निगरानी गृह में रखने को कहा गया था और उसे बाद में कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी लेकिन यह सब तब हुआ जब इस बात को लेकर हंगामा मचा कि आखिर किसी शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को निबंध लिखकर जाने की छूट कैसे दी जा सकती है, भले ही वह नाबालिग ही क्यों न हो. बाद में तो उस युवक के पिता, दादा और बुआ भी इस मामले में उलझे. वैसे अब कहा जा रहा है कि युवक को जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करनी होंगी जिसमें आरटीओ में सेवाएं देकर यातायात प्रक्रिया समझना भी शामिल है.