August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Pakistan Cricket सीरिज पर विवाद में दाऊद की इंट्री

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर धमकी दे रहा है माफिया के नाम की

पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट को लेकर जब ऊहापोह चल ही रही है इस बीच पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दाऊद इब्राहिम के नाम की धमकी दे डाली है. मजे की बात यह है कि धमकी देते हुए लतीफ यह भी नहीं समझ पा रहा है कि उसने अपने ही देश की पोल खोल डाली है.

दरअसल एक टॉकशो में लतीफ ने भारत पाकिस्तान क्रिकेट सीरिज को लेकर कह डाला कि तुम्हें क्या लगता है, तुम किससे पंगा ले रहे हो? हम भाई के घर के पास रहते हैं. यहां लतीफ का भाई से आशय दाऊद इब्राहिम से है, चूंकि लतीफ भी कराची में रहता है इसलिए इससे यह तो तय हो गया है कि पाकिस्तान दुनिया से लगातार झूठ बोलता रहा है कि दाऊद तो पाकिस्तान में है ही नहीं. सच तो यही है कि दाऊद आईएसआई के सुरक्षा घेरे में रह रहा है और लतीफ जिस जगह रहते हैं उसके पास ही दाऊद का ठिकाना होने की बात भारतीय खुफिया एजेंसियां भी कह चुकी हैं. यानी दूसरे शब्दों में लतीफ ने भारत के इसी दावे को पुख्ता कर दिया है कि दाऊद कराची में रहता है और तो और इससे उसके रहने की जगह तक काफी हद तक साफ हो जाती है. यूं भी लतीफ बड़बोला क्रिकेटर ही रहा है और अब रिटायरमेंट के बाद भी उसकी आदत सुधरने का नाम नहीं ले रही है, कुछ ही दिन पहले एक वीडियो में लतीफ ने कहा था कि भारत की सभी बड़ी यादगार इमारतें उसके पूर्वजों की बनाई हुई हैं. भारत में 14 मुस्लिम डॉन होने की धमकी देते हुए वह यह भी कह चुका है कि यदि उसे मजबूर कियागया तो वो भी डॉन बन जाएगा.