Pakistan Assembly में इजराइल के खिलाफ प्रस्ताव पास
हानिया की मौत से दुखी पाकिस्तान
हमास लीडर और गाजा का प्रधानमंत्री कहा जाने वाला इस्माइल हानिया ईरान में मारा गया लेकिन इससे दुखी पाकिस्तान है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने बाकायदा एक रिजोल्यूशन नेशनल एसेंबली में पास किया जिसमें न सिर्फ हानिया की मौत पर दुख जताया गया बल्कि इजराइल की इसके लिए आलोचना भी की है.
हद यह कि अब तक इजराइल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही यह साबित हुआ है कि यह कारस्तानी इजराइल की ही थी लेकिन चूंकि पहली शंका इजराइल पर जाती है इसलिए पाकिस्तान की असेंबली ने इस पर इजराइल का नाम लेते हुए रिजोल्यूशन पास कर डाला.इजराइल से चिढ़ का आलम यह है कि शाहबाज शरीफ के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष और तहरीक ए इंसाफ के नेता बैरिस्टर गौहर ने भी सरकार के साथ सहमति जताई और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास करवाया जबकि इमरान को जेल में डाले जाने के बाद से किसी ज्ञी मामले में उनकी पार्टी और शरीफ की पार्टी एक सुर में नहीं बोलती नजर आई है.