‘Owaisi के फॉलोअर Salman के फैन’ ने ली नूपुर की सुपारी
गुजरात पुलिस ने सूरत के एक ऐसे मौलवी को पकड़ा है जो खुद को ओवैसी का फॉलोअर और सलमान का फैन बताता है लेकिन विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत में कुछ लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था. मौलवी का नाम सोहेल अबू बकर तिमोल है जो नूपुर शर्मा, हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा सिंह, पत्रकार सुरेश चव्हाणके और उपदेश राणा के खिलाफ साजिश रच रहा था. वह नेपाल और पाकिस्तान में अपने आकाओं से बात करने के लिए लाओस का नंबर इस्तेमाल करता था.
मूल रूप से महाराष्ट्र के नंदुरबार निवासी सोहेल मज़हबी तालीम देने के लिए सूरत में रहता है और एक धागा फैक्ट्री में मैनेजर भी है. टारगेट बतौर इसके विदेशी आकाओं ने इसे कुछ नाम सुझाए थे जिनमें सुरेश चव्हाणके, नूपुर शर्मा, उपदेश राणा और राजा सिंह के नाम थे. इन हत्याओं के लिए 1 करोड़ रुपए देने का वादा था. सोहेल पर भारतीय ध्वज और देवी-देवताओं की के चित्रों से छेड़छाड़ का भी आरोप है. उसका सम्पर्क पाकिस्तान, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान से भी सामने आया है.
उस पर आईपीसी की धारा 153(ए), 467, 468, 471, 120(बी) के साथ ही आईटी एक्ट की भी विभिन्न धाराओं मे केस दर्ज किया गया है.