July 14, 2025
ट्रेंडिंग

OTT प्लेटफॉर्म पर सरकार की पहली बड़ी कार्रवाई

भारत सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक और वल्गर सामग्री परोसने के आरोप में हटा दिया है. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत उठाए गए इस कदम में सरकार ने बेशर्म और ड्रीम फिल्म्स जैसे नाम वाले इन 18 ओटीटी को हटाते हुए बताया है कि इनमें से कुछ के एक करोड़ से अधिक डाउनलोड थे और दो के पचास लाख से ज्यादा डाउनलोड थे यानी इनकी पहुंच बहुत बड़े वर्ग तक हो रही थी. आइटी एक्ट की धारा 67 और 67 ए उल्लंघन के अलावा इन प्लेटफॉर्म को आईपीसी की धारा 292 का भी उल्लंघन का दोषी पाया गया है इसके अलावा इन प्लेटफॉर्म को इंडिसेंट रिप्रेजेंटेशनऑफ वुमंस 1986 के तहत भी दोष पाया गया है. जिन प्लेटफॉर्म को हटाया गया है उनमें वूवी, मोजीफ्लिक्स, हंटर्स, फुगीरैबिट और अनकट अड्‌डा जैसे ओटीटी शामिल हैं. इसके अलावा सरकार ने 19 वेबसाइट, एस एप और लगभग 57 सोशल मीडिया भी ब्लॉक कर दिए हैं. इस आशय की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी.