OpenAI का बड़ा दावा, एक कंपनी भारतीय चुनाव में दखल दे रही थी
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ओपन एआई ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि एक इजरायली फर्म ने भारत के लोकसभा चुनावों को बाधित करने की कोशिश की. इस दावे के अगले भाग में यह भी कहा गया है कि भाजपा विरोधी एजेंडा चलाने में भी यही फर्म सबसे आगे रही है. इस कंपनी ने भारत पर फोकस करते हुए जो टिप्पणियां कीं उनमें भाजपा की आलोचना और कांग्रेस की प्रशंसा संबंधी बातों को लगातार सामने रखने की कोशिश की गई. यह कंपनी इज़रायल की एक राजनीतिक कैंपेन मैनेजमेंट वाली फर्म
एस्टोइक से संचालित होती है.
भाजपा को हराने में लगी थी कंपनी
ओपन एआई ने एआई का इस्तेमाल कर जनता की राय में बदलाव लाने या राजनीतिक परिणामों को प्रभावित करने कोशिश के अलावा भी इस फर्म पर आरोप लगए हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया कि ऐसी एक्टिविटी के लिए ओपन एआई के मॉडल का इस्तेमाल हुआ. यह भी कहा गया है कि इज़रायल से संचालित अकाउंट्स के एक ग्रुप का उपयोग सीक्रेट कैंपेन के लिए कंटेंट क्रिएट करने के लिए कि या गया था. ये चुनावी दखल वाला कंटेंट सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक पर जमकर शेयर हुआ. ओपन एआई ने कहा है कि मई की शुरुआत में इस नेटवर्क ने अंग्रेजी कंटेंट भारतीय ऑडियंस को परोसना शुरू कर दिया था.वहीं, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि स्पष्ट है कि पूरे चुनाव में कुछ भारतीय राजनीतिक दलों की या उनके ओर से संचालित ग्रुप गलत जानकारियों के साथ और विदेशी हस्तक्षेप के जरिए भाजपा को हराने में लगे हुए थे. उन्होंने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि निहित स्वार्थ के लिए ऐसा एजेंडा चलाने वालों की गहन जांच किया जाना और उनका पर्दाफाश करना जरुरी है.