August 6, 2025
ट्रेंडिंग

French President का स्वागत भी था जरा हटकर

मैक्रों की ‘फ्रेंच किस’ भी ओलंपिक में बना मुद्दा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों का जिस अंदाज में पेरिस ओलंपिक में खेलमंत्री ने स्वागत किया उसे लेकर फ्रांस की राजनीति में सवाल उठ रहे हैं. मैक्रों पेरिस ओलंपिक में पहुंचे तो उनके साथ प्रधानमंत्री एट्टल भी मौजूद थे और साथ ही पूरा लवाजमा भी था. वे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रपति से मिलाया जाना था वो भी इंतजार में खड़े थे. राष्ट्रपति आए तो खेलमंत्री एमेला ऑडिया केस्टेरा उनका स्वागत करने पहुंचीं और फिर तो दोनों ऐसी किस में मशगूल हुए कि आसपास की दुनिया भूल ही गए.

प्रधानमंत्री एट्‌टल इधर उधर देखेन की कोशिश करने लगे और बाकी मौजूद लोग भी इस इंतजार में खड़े रहे कि कब यह स्वागत खत्म हो और कब वे अगले कार्यक्रम की तरफ बढ़ें. अगले दिन सभी अखबारों ने इस बात की खूब चर्चा भी की कि यह वैसा स्वागत तो नहीं था जैसा एक मंत्री अपने राष्ट्रपति का करतीं, वहीं एक अखबार ने प्रधानमंत्री एट्‌टल के रिएक्शन और बॉडी लैंग्वेज को जलन वाला बताते हुए कहा कि वहां मौजूद खिलाड़ियों के लिए जरुर यह सब थोड़ा अजीब था. चूंकि फ्रांस में हालिया चुनाव के बाद के समीकरण उलझन वाले ही हैं इसलिए इस सबके बीच राजनीति के भी समीकरण देखे जाने लगे लेकिन अधिकतर लोग इस बात पर सहमत रहे कि कम से कम ओलंपिक जैसी जगह जहां कई कई देशों के लोग मौजूद हों, ऐसे स्वागत से बचा जाना चाहिए था.