August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Olympics हम बन सकते हैं 2036 के होस्ट- नीता अंबानी

कांग्रेस ने कहा कर्ज में डूब जाएंगे यदि होस्ट हो गए
इंटरनेशनल ओलिंपिक की सदस्य नीता अंबानी ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत भी ओलिंपिक की मेजबानी करेगा.

माना जा रहा है कि वो 2036 के ओलिंपिक की बात कर रही हैं जिसकी भारत को मिलने की संभावना नब रही है. इधर नीता अंबानी ने ये कहा और उधर कांग्रेस की तरफ से ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध शुरु हो गया. सांसद और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि यदि ऐसी कोई कोशिश की गई तो यह समझ लेना चाहिए कि देश कर्ज में डूब जाएगा. कार्ति का तर्क है कि यदि देश ओलिंपिक की सुविधाओं का निर्माण करता है तो उन सारी सुविधाओं का गेम्स के बाद कोई उपयोग नहीं होगा लेकिन इन इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में देश को भारी कर्ज लेना पड़ेगा. कार्ति का कहना है कि हमें अपने खिलाड़ियों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि दूसरे देश ही ओलिंपिक आयोजन करें जिनमें हमारे खिलाड़ी ज्यादा पदक जीत कर लाएं.