August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Olympic में विनेश की तरफ से रखे तर्क, फैसला फिर रुका

विनेश मामले में पंचाट फैसला नहीं ले पा रहा

ओलंपिक का समापन हो जाने के बाद भी पंचाट विनेश मामले में अपना फैसला टालता जा रहा है, अब तक की जानकारी के अनुसार विनेश के वकील की ओर से कहा गया है कि गर्मी का मौसम, खेलगांव से स्पर्धा स्थल की दूरी और खिलाड़ी का स्वास्थ्य सर्वोपरि होने के सिद्धातों को ध्यान में रखते हुए विनेश को रजत पदक दिया जाना चाहिए. तर्कों में कहा गया है कि गर्मी के चलते मानव शरीर की सूजन के कारण भी वजन प्रभावित हो सकता है और पेरिस में मुकाबले के दौरान काफी गर्मी थी. यह भी कहा गया कि तेज गर्मी में मानव शरीर को जिंदा रहने के लिए वैज्ञानिक भी अधिक पानी पीने की सलाह देते हैं और सौ ग्राम वजन का फर्क पानी के चलते भी हो सकना संभव है.

पंचाट के सामने कहा गया कि यह तय नहीं है कि विनेश के वजन के साथ क्या वजह थी लेकिन इसके कई कारण हो सकते हैं जिनमें मांसपेशियों की वृद्धि भी एक वजह हो सकती है. एथलीट ने एक ही दिन में तीन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया तो वजन बढ़ना स्पर्धा के बाद खाना खाने से भी संभव है लेकिन यह उसके स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए भी जरुरी होता. वकील की ओर से आनुपातिकता के सिद्धांत (एप्लीकेशन ऑफ द प्रिंसिपल ऑफ प्रोपर्शनैलिटी) को भी तर्कों में शामिल किया गया है. सभी तर्कों के बाद अंत में कहा गया है कि खिलाड़ी के स्वास्थ्य को अन्य सभी बातों से ऊपर रखा जाना चाहिए जो कि इस मामले में भी ध्यान देने की बात है.