August 2, 2025
ट्रेंडिंग

Odisha में भी आज से मोहन राज, मांझी चुने गए मुख्यमंत्री

मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके अलावा कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिदा राज्य के डिप्टी सीएम होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव ने पार्टी विधायकों के साथ भुवनेश्वर में हुई बैठक में तीनों के नाम की घोषणा की.
शपथ 12 जून को होगा. मोहन चरण माझी क्योंझर से 4 बार के विधायक हैं. उन्होंने 2024 विधानसभा चुनाव में बीजेडी की वीणा माझी को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. वे 2019, 2009 और 2000 में भी विधायक रह चुके हैं. कनक वर्धन सिंहदेव बोलांगीर जिले के पटनागढ़ से और प्रभाती परिदा पुरी की निमापारा सीट से जीतकर विधायक बनी हैं. कनक वर्धन बोलांगीर के राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं.