NASA बता नहीं पा रहा कब लौट सकेंगी सुनीता विलियम्स
फरवरी में आने की संभावना थी लेकिन अब वह भी टला
सुनीता विलियम्स का फरवरी में धरती पर लौटना भी टल गया है और उनके अंतरिक्ष से लौटने की अगली तारीख अब तक तय भी नहीं है. इस बीच उनके नए फोटो वगैरह देखकर उनके स्वास्थ्य की चिंता भी बढ़ती जा रही है. सुनीता विलियम्स साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ केवल 10 दिनों के मिशन पर गई थीं और माना जा रहा है कि वो दस महीने बाद ही लौट पांच जून को बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष की ओर 10 दिनों के परीक्षण अभियान पर उन्हें भेजा गया था लेकिन थ्रस्टर खराबी और हीलियम लीक के चलते नासा को स्टारलाइनर को दोनों अंतरिक्षयात्रियों के बिना ही वापस बुलाना पड़ा. उन्हें लेने जाने वाला क्रू-10 मिशन फरवरी 2025 में लांच होना था लेकिन अब ये एक महीने की देरी से जा पाएगा.
इस कैप्सूल में चार लोगों को स्पेस स्टेशन जाना है और अभी स्पेसक्राफ्ट के फैब्रिकेशन, असेंबली, टेस्टिंग और इंटीग्रेशन का काम चल ही रहा है. क्रू-10 मिशन में नासा ऐन मैक्लेन, निकोल आयर्स को भेजेगी जबकि जापानी एजेंसी JAXA के टाकुया ओनिशी को भेजने वाली है, रूस की तरफ से इसमें किरिल पेस्कोव जाने वाले हैं.