Musk की 12वीं संतान, न्यूरालिंक की मैनेजर से
स्पेस-एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस साल की शुरुआत में 12 वें बच्चे के पिता बन गए हैं.यह बच्चा उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिसल से हुआ है. बच्चे का जन्म साल की शुरुआत में हुआ था. मस्क ने जानकारी को
सीक्रेट रखा था. अब तक मस्क और शिवॉन ने इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. इससे पहले दोनों के 2022 में जुड़वा बच्चे हुए थे. इनके अलावा मस्क के 8 बच्चों में से 5 उनकी पहली पत्नी राइटर जस्टिन मस्क के साथ, तीन संगीतकार ग्रिम्स से हुए. मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे आईक्यू वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी. मस्क की बायोग्राफी लिखने वाले राइटर वाल्टर इसाकसन ने लिखा कि मस्क ने न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिस को बच्चे पैदा करने के लिए कहा था. बाद में खुद शुक्राणु दाता बनने की पेशकश की थी. कुछ मीडिया हाउस पहले भी ऐसी खबरें कर चुके हैं कि किस तरह मस्क ने महिला एम्प्लॉईज पर अपने बच्चे पैदा करने का दबाव डाला था. मामले में तीन महिलाएं सामने आई थी, जिनमें से दो ने दावा किया था कि मस्क और उनके बीच यौन संबंध थे. एक महिला ने बताया कि मस्क ने कई बार अपने बच्चे पैदा करने को लेकर बात की थी. इन महिलाओं में से एक स्पेस-एक्स में इंटर्न थी.