Modi की तारीफ की तो यूट्यूबर को पीटा
प्रधानमंत्री की तारीफ में गाना गाने पर एक यू-ट्यूबर के साथ मारपीट कर दी गई. कर्नाटक के मेल्लाहल्ली के रहने वाले रोहित कुमार पर कुछ लोगों ने इसलिए हमला कर दिया क्योंकि रोहित ने मोदी की तारीफ में एक गाना लिखा था और उसे गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. सरकारी गेस्ट हाउस के यह युवा दोस्तों के साथ गीत गा रहा था तो आसपास के कुछ लोगों ने आपत्ति ली. रोहित ने गाना जारी रखा तो उस पर हमला कर दिया गया .हमलावर युवकों ने रोहित से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने को भी कहा. पुलिस ने पहुंचकर रोहित को बचाया लेकिन तब तक उसे घायल किया जा चुका था. रोहित के अनुसार मैं अपने चैनल का लिंक सब्सक्राइब करने को अपने दोस्तों से कह रहा था. पास से गुजर रहे एक लड़के ने इसे देखकर कहा कि तुम मेरे दोस्तों से मिलो वे भी इसे पसंद करेंगे. मैं उउसके साथ गया तो वहां कई लड़के थे जिन्होंने गालियां दीं, मुझसे पाकिस्तान जिंदाबाद कहने को कहा. उन्होंने बहुत अभद्रता की, सिगरेट से मेरे हाथ जलाए और फिर बुरी तरह पीटा. मैसूरु पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं.