MLA श्रेयसी सिंह ओलिंपिक्स में जाएंगी
बिहार की जमुई सीट से भाजपा विधायक बनीं श्रेयसी सिंह का पेरिस ओलिंपिक्स में चयन हो गया है. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार पेरिस आलिंपिक्स 2024 के लिए चयनित खिलाड़ियों में श्रेयसी सिंह भी शामिल हैं और वो निशानेबाजी में भाग लेने पेरिस जाने की तैयारी भी कर रही हैं. अंतर राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज श्रेयसी ने 2018 में कॉमनवैल्थ गेम्स के दौरान डबल ट्रैप में स्वर्ण जीता था. 2014 के कॉमनवैल्थ गेम्स में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था. इसके अलावा भी कई निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में शामिल होकर कई पदक जीतने वाली श्रेयसी का पहली बार ओलिंपिक में चयन हुआ है. 2020 में श्रेयसी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी और अब वे जमुई से विधायक हैं.