July 26, 2025
ट्रेंडिंग

Microsoft के एक बग ने दुनिया भर में रोक डाले काम

बैंकिंग, फलाइट्स, शेयर बाजार सहित सभी कामों पर पूरी दुनिया पर असर हुआ

माइक्रोसॉफ्ट में आए एक बग ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और जमीन से आसमान तक पर इसका असर नजर आ रहा है क्योंकि बैंकिंग से लेकर एयरलाइन तक सारी जगहों पर इसका असर देखा गया और असर भी एक दो देशों तक सीमित न होकर ग्लेाबल है.खासतौर पर अमेरिका, जापान, भारत और कनाडा इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के ताजा CrowdStrike अपडेट के बाद आया है और इसके चलते Windows सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है. दरअसल यह माइक्रोसॉफ्ट का सीधा आउटेज न होकर कायदे से देखा जाए तो यह आउटेज सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के कारण नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पीसी को एडवांस साइबर सिक्योरिटी सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म CrowdStrike की वजह से है. CrowdStrike ने अपनी वेबसाइट पर माना है कि विंडोज होस्ट पर क्रैश रिपोर्ट आ रही हैं और उसके इंजीनियर इसे ठीक कर रहे हैं.Microsoft Cloud के ठप होने से दुनियाभर केबैंक, बिजनेस, एयरलाइन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए इस आउटेज के बाद एडवाइजरी जारी की है। माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल के ही क्लाउड दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं और इनमें भी माइक्रोसॉफ्ट पर निर्भर बिजनेसेज की संख्या कहीं बड़ी है. सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में हजारों की संख्या में शिकायत दर्ज करा चुके है कि इस बग की वजह से सिस्टम को अचानक बंद करना पड़ रहा है या रि-स्टार्ट करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और भारत पर इसका कम से कम असर हो इसलिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ लगातार संपर्क में हैं.