Manish Sisodia की संपत्ति सात गुना बढ़ी, बेटी विदेश में पढ़ती है
जेल में रहे तो संपत्ति बढ़िया बढ़ती रही
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए शराब घोटाला मामले में जेल में रहना आर्थिक रुप से काफी फायदेमंद साबित हुआ है. सिसोदिया की चल सम्पत्ति में पिछले पांच सालों में सात गुना बढ़ गई है और सालाना कमाई भी इतनी ही दर से बढ़ी है. जिस बीमार पत्नी के नाम पर उन्होंने बार बार जमानत मांगी थी उनकी भी संपत्ति भी पांच गुना तक बढ़ी है. 2023-24 में बढ़ कर 11.59 लाख हो गई है जो 2021-22 में 1.59 लाख थी. जो चुनावी हलफनामा सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के जंगपुरा विधानसभा सीट के प्रत्याशी की हैसियत से भरा है उससे ये सारी बातें सामने आई हैं. इस सीट से गुरुवार को नामांकन कर मनीष ने बताया है कि 34.43 लाख की चल सम्पत्ति हो गई है और ये चार अलग अलग खातों की जानकारी है.
मनीष सिसोदिया की बेटी विदेश में तीन खाते ऑपरेट करती है जो ओंटारियो में हैं. सिसोदिया की पत्नी 10 लाख से ज्यादा सोने की मालकिन हैं. 2020 में सिसोदिया की संपत्ति पांच लाख से भी कम थी यानी पिछले पांच सालों में जबकि वो शराब घोटाले में लंबे समय तक जेल में रहे तब उनकी संपत्ति सात सौ प्रतिशत बढ़ी है जबकि उनकी पत्नी की सम्पत्ति में 483 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
अचल सम्पत्ति में सिसोदिया परिवार के फ्लैट बताए गए हैं जिनकी कीमत 93 लाख के आसपास है. इनमें से एक की कीमत तो सिसोदिया सिर्फ 23 लाख आंकते हैं और दूसरे की ₹70 लाख है. उन्होंने इस हलफनामे में अपने मुकदमों और कमाई के बारे में भी बताया है.