August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Maliwal ने Kejriwal की शिकायत INDI गठबंधन से की, राहुल से गुहार

दिल्ली के सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अपने साथ हुई मारपीट के मामले में स्वाति मालीवाल ने पूरे INDI गठबंधन से मदद मांगी है. मालीवाल ने राहुल गांधी और शरद पवार को चिट्ठी लिखकर मदद मांगते हुए कहा है कि पहले मेरु साथ सीएम के पीए ने बुरा व्यवहार किया और उसके बाद मेरा चरित्र हनन भी किया गया. मालीवाल ने विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बाकी नेताओं को भी चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है ताकि वे अपने साथ हुई ज्यादती और पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत करा सकें. स्वाति ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर राहुल और पवार को लिखा लेटर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने पिछले 18 सालों से जमीन पे काम किया है. नौ साल मैं दिल्ली महिला आयोग में 1.7 लाख केस की सुनवाई करते हुए महिलाओं के साथ खड़ी थी. मैंने बिना किसी से डरे महिला आयोग की कार्यशैली को महिलाओं की मदद कर सकने काबिल बनाया लेकिन अब मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि पहले मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके पीए विभव कुमार द्वारा बुरी तरह पीटा गया. फिर मेरा चरित्र हनन किया गया और इन सबके बीच न केजरीवाल से इंडी गठबंधन के सहयोगियों ने कुछ पूछा और न उन्हें गलत करने से रोका.